उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार सुबह 10:44 बजे निधन हो गया। उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीच मीटिंग में योगी को दी गई जानकारी
जब पिता का निधन हुआ, उस वक्त योगी आदित्यनाथ लखनऊ में थे। वे अपनी कोर टीम के साथ लॉकडाउन में ढील और आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, इसी मीटिंग के बीच उन्हें यह दुखद समाचार दिया गया। मगर वह विचलित नहीं हुए और बैठक पूरी करने के बाद ही उठे। मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से लौटे बच्चों का होम क्वारंटीन में रहना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही उनके मोबाइल में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड कराने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए।
पिता के निधन पर योगी की भावुक चिट्ठी
सीएम योगी को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी मां को एक पत्र लिखा और बताया कि आखिर क्यों वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं आ सकते हैं। उन्होंने लिखा ‘अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वह मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।
गैस्ट्रो विभाग में चल रहा था इलाज
89 साल के आनंद सिंह बिष्ट का इलाज एम्स के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में चल रहा था। डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी। वह आईसीयू में भर्ती थे और उनका डायलिसिस भी हो रहा था। गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में डॉ. विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी। डॉक्टरों के जवाब देने के बाद, उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए पैतृक गांव में शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच उनका निधन हो गया। यूपी के अडिशनल चीफ सेक्रटरी (होम) अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर स्वर्गवास हो गया है।’
बीजेपी के बड़े नेता गए थे देखने
AIIMS में भर्ती रहे आनंद सिंह बिष्ट को देखने रविवार रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष पहुंचे थे। कल रात ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। आज डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। सुबह 10.30 बजते-बजते उनकी हालत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के चलते बिष्ट का निधन हो गया।

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.