तमिलनाडु में चेन्नई के पास मामल्लापुरम में आज दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच मुलाकात हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच गए हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरते ही शी जिनपिंग का पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्य यंत्रों से भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने जिनपिंग को रिसीव किया।
जिनपिंग के स्वागत में एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों ने पूर्ण कुंभम सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट में रेड कार्पेट भी बिछाया गया था। जिस पर चलते हुए चीनी राष्ट्रपति अपनी कार में बैठे और होटल आईटीसी ग्रैंड चोला के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि जिनपिंग का आज से दो दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहा है। एयरपोर्ट से होटल पहुचने के बाद जिनपिंग थोड़ी देर आराम करेंगे और उसके बाद शी चिनफिंग मामल्लापुरम के लिए रवाना हो जायेंगे। अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए मामल्लापुरम को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए मामल्लापुरम में भी भव्य तैयारी की गई है। तोरणद्वार को सजाने के लिए 18 प्रकार की सब्जियों और फल का इस्तेमाल किया गया है।
इससे पहले पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे, जहां तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम ई. पलनिसामी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद पीएम मोदी मामल्लापुरम पहुंच गए हैं, जहां वह खुद शी जिनपिंग को रिसीव करेंगे।
मामल्लापुरम में चीनी राष्ट्रपति तीन स्मारकों का दौरा करेंगे। इसमें द शोर टेम्पल, पंच-रथ और अर्जुन्स पेनेन्स शामिल है। शोर मंदिर में सांस्कृतिक नृत्य देखने के बाद वह पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे।
Image Source: Twitter