देश के प्रधान का और आम जनता का प्यार कुछ ऐसा कि एक तरफ पीएम मोदी देश की जनता के लिये विकास का पुल बनाते जा रहे है तो देश इस बाबत उन्हे कुछ ना कुछ तोहफा देकर सम्मानित करती हुई दिखाई देती है। इसी क्रम में पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित पश्चिम बंगाल के बुनकर बीरेन कुमार बसाक ने जहां उन्हे एक विशेष साड़ी गिफ्ट के तौर पर दी तो पद्मश्री दुलारी देवी ने मधुबनी पेंटिग पीएम मोदी को तोहफे के तौर पर दी। पीएम मोदी ने दोनो की फोटो ट्वीटर पर पोस्ट करके अपने खुशी जाहिर की।
विशेष साड़ी पर पीएम मोदी की रैली की तस्वीर
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बंगाली बुनकर बीरेन कुमार बसाक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष साड़ी भेंट की। साड़ी में नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की पेंटिंग नजर आ रही है। इस विशेष उपहार से प्रधानमंत्री बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने बसाक को ट्विटर पर एक पोस्ट के लिखकर धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने लिखा, “बीरेन कुमार बसाक पश्चिम बंगाल के नादिया से हैं। वह एक प्रतिष्ठित बुनकर हैं, जो अपनी साड़ियों में भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं। पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने मुझे कुछ ऐसा भेंट किया जो मुझे बहुत पसंद आया।“
Shri Biren Kumar Basak belongs to Nadia in West Bengal. He is a reputed weaver, who depicts different aspects of Indian history and culture in his Sarees. During the interaction with the Padma Awardees, he presented something to me which I greatly cherish. pic.twitter.com/qPcf5CvtCA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2021
दुलारी देवी ने दिया अपने हाथों से बनी पेंटिग
मधुबनी पेंटिंग के कारण मशहूर दुलारी देवी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी से उनकी अलग से मुलाकात हुई और उन्हें अपनी एक पेंटिंग भी दुलारी देवी ने भेंट की। पीएम मोदी ने पेंटिंग के साथ ही दुलारी देवी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा कि दुलारी देवी जी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें से पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित किया गया है। मधुबनी की रहने वाली दुलारी देवी एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। पद्म अलंकरण समारोह के बाद पुरस्कार विजेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे अपनी कलाकृति भेंट की। उसके लिए उनका आभार और अभिनंदन करता हूं।
Dulari Devi Ji is among those who has been conferred the #PeoplesPadma. She is a talented artist who hails from Madhubani in Bihar.
During the informal interaction with the awardees after the ceremony, she presented to me her artwork. Humbled by her gesture. My gratitude to her. pic.twitter.com/j0sPPIOGWR
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2021
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को आम लोगों ने तोहफा दिया हो इससे पहले भी ऐसे कई मौके देखे गये है कि पीएम मोदी को लोग गिफ्ट देते है और वो उसे सम्मान से लेते हैं। लेकिन ये लेन देन गिफ़्टों का या उपहार का नही होता बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान और भाव का होता है, अपने प्रधान के प्रति प्यार का होता है।