‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया:’ के मंत्र के बाद आज से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना को हराने के लिये वैक्सीन अभियान शुरू हो गया है जिसकी शुरूआत खुद देश के पीएम मोदी जी ने की। वैक्सीन को लेकर किसी के मन में कोई भ्रम न रहे इसके लिये खुद एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया सहित कई लोगो ने वैक्सीन लगवाया और ये बताने की कोशिश की कि वैक्सीन को लेकर जो भी गलत प्रचार हो रहा है वो कोरा भ्रम है और इसे लगवाने में डरने की कोई जरूरत नही है।
दिल्ली एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया
देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाकर देशवासियों को संदेश दिया कि कोरोना वैकेसीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इस मेक इन इंडिया वैक्सीन पर हम सब को गर्व करना चाहिये।
दिल्लीः एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। #COVID19 pic.twitter.com/S5p83xjuva
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 16, 2021
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम के सीईओ अदार पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। पूनावाला ने अपने संस्थान में तैयार कोविशील्ड का टीका लगवाया है। पूनावाला ने कैमरे के सामने खुद को वैक्सीन लगवाई है। कोविशील्ड ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका के सहयोग से सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाई है
I wish India & Sri @narendramodi ji great success in launching the world’s largest COVID vaccination roll-out. It brings me great pride that #COVISHIELD is part of this historic effort & to endorse it’s safety & efficacy, I join our health workers in taking the vaccine myself. pic.twitter.com/X7sNxjQBN6
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 16, 2021
पूर्व मंत्री महेश शर्मा को नोएडा में लगा पहला टीका
मोदी सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर महेश शर्मा को नोएडा में पहली वैक्सीन लगाई गई इस दौरान उन्होने बोला आज का दिन एक एतिहासिक दिन है क्योकि कोरोना को हराने में भारत पूरी तरह से आत्मिर्भर बन गया है। इसके साथ साथ उन्होने भ्रम फैलाने वालो से सावधान करते हुए बताया कि इस टीके पर संदेह करना पूरी तरह से गलत है क्योकि ये पूरी तरह से सुरक्षित है और इसी लगवाने में हमे गर्व महसूस करना चाहिये।
कोरोना के अंत की शुरुआत आज मा. प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करके की|
एक डॉक्टर के नाते मुझे भी कोरोना वैक्सीन लगाई गयी| पूरी तरह से अच्छा महसूस कर रहा हूँ| वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, आप सभी भी लगवाएं| #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/yErR0E9mZ3
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 16, 2021
मेदांता के हेड डॉक्टर नरेश त्रेहान ने लगवाई वैक्सीन
इस क्रम में देश के माने जाने डॉक्टर नरेश त्रेहान ने गुरूग्राम में वैक्सीन लगवाई और ये बताया कि इस वैक्सीन से किसी तरह का नुकसान शरीर पर नही होने वाला है भारत की वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह करना पूरी तरह से गलत है और जो लोग इस वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे है उनसे भी हमे सावधान होना पड़ेगा।
वैसे ऐसे तमाम लोग है जिन्होने एक कदम आगे आकर सबसे पहले टीका लगवाकर उन लोगो के गाल में तमाचा मारा है जो टीका बनने के बाद इसपर सवाल खड़ा कर रहे थे।
Smooth & Painless!
Honoured to be vaccinated against COVID-19. pic.twitter.com/zHfUDijOzQ
— Dr. Arvinder Singh Soin (@ArvinderSoin) January 16, 2021
लेकिन जिस तरह से भारत के लोगो ने कोरोना के खिलाप भारतीय वैक्सीन को हाथो हाथ लिया है उससे ये जरूर है कि अब उन्हे जवाब मिल गया होगा कि भारत को अपने देश की वैक्सीन पर पूरा भरोसा है और वो इस वैक्सीन को लेकर कोई अफवाह फैलाकर देश का माहौल न खराब करें ।