सोशल मीडिया ने कई लोगों का सितारा बुलंद किया है | कई लोग सोशल मीडिया पर चंद पलों मे ही खूब सुर्खियाँ बटोर गये | इसमें एक नाम रानू मंडल का है। सोशल मीडिया पर रानू मंडल का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ और स्टार बन गईं। वहीं, अब बिहार से सनी बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सनी बाबा भीख मांग कर अपना पेट पालते हैं और चौंकाने वाली बात यह है कि वह इंग्लिश में गाना गाते हैं तथा भीख मांगते हैं |
एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया वीडियो
एक ट्विटर यूजर ने सनी बाबा का वीडियो शेयर किया है और इसमें वह कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के इंग्लिश बोलने के आग्रह पर सनी बाबा लोगों से कहते हैं कि आप लोग इंग्लिश में सवाल कीजिए और मैं जवाब दूंगा। इसके बाद एक शख्स पूछता है कि बाबा आप क्या करते हैं। इस पर सनी बाबा इंग्लिश में जवाब देते हैं, मैं भीख मांगता हूं। इसके बाद वह बाबा से कुछ और सवाल करता है और वह बिना किसी हिचकिचाहट के बड़ी ही आसनी के साथ इंग्लिश में जवाब देते हैं।
सनी बाबा ने गाया जिम रवीश का गाना
सवाल-जवाब के दौरान सनी बाबा बताते हैं कि उन्हें म्यूजिक, सिंगिंग और डांसिंग पसंद है। सनी बाबा से शख्स गाने को कहता है तो वह पुराना इंग्लिश गाना सुनाते हैं। वह फेमस सिंगर जिम रवीश का गाना सुनाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रेलवे स्टेशन से रानू मंडल का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि साल 2019 में पश्चिम बंगाल के रानाघाट के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गाते हुए रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई। इसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ गाने का मौका भी मिला और उन्होंने उनके साथ उनकी फिल्म मे गाया तथा खूब सुर्खियाँ बटोरी |

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.