आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बनाया जा रहा है यूं तो भारत की नारी की ताकत से समूचा विश्व परिचित है पीएम मोदी ने इस खास दिन उन्हे बधाई देते हुए कुछ ऐसा किया कि आज दुनिया में भारतीय महिलाओं के काम को लोग पंसद कर रहे है। इस मौके पर उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों की ओर से चलाए जा रहे संगठनों से कई चीजें खरीदकर इस दिन को खास बना दिया है और खुद इसकी जानकारी अपने ट्वीट के जरिये दी।
गामूसा बेहद आरामदायक होता है मोदी
मोदी जी ने खुद ट्वीट करके सबसे पहले बताया कि आपने मुझे बहुत बार असम का ‘गामूसा’ पहनते देखा है। यह बेहद आरामदायक है। आज, मैंने काकातिपपुंग विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाया गया ‘गामूसा’ खरीदा है जो मुझे बहुत पंसद आया। इसके अलावा उन्होने केरल में महिलाओं द्वारा निर्मित क्लासिक पाम क्राफ्टखरीदा साथ में लिखा कि उन्हे इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा। इसी तरह से बंगाल से जूट का बना फ़ाइल फ़ोल्डर को पीएम मोदी ने खरीदा।
You have seen me wear the Gamusa very often. It is extremely comfortable. Today, I bought a Gamusa made by various self-help groups of Kakatipapung Development Block. #NariShakti https://t.co/jvHk5YFJof pic.twitter.com/8exa9oli8Z
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
I am eagerly awaiting to receive Classic Palm Craft Nilavilakku made by women based in Kerala. It is commendable how our #NariShakti has preserved and popularised local crafts and products. https://t.co/GgwSkkLCka pic.twitter.com/x9Xsxi3AEz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
खास बात ये रही कि पीएम ने जो भी चीजें खरीदी, वे सभी महिलाओं की ओर से बनाई गई थी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उन उत्पादों की खासियतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इनमें बंगाल के जूट का फाइल फोल्डर, गमछा, तमिलनाडु के टोडा आदिवासियों की ओर से बनाया जाने वाला खास शॉल, नागालैंड का प्रसिद्ध शॉल, मधुबनी पेंटिंग वाले शॉल समेत अनेक उत्पाद शामिल रहे।
I am surely going to use this handmade Jute File Folder from West Bengal.
Made by tribal communities of the state, you all must have a jute product from West Bengal in your homes! #NariShakti https://t.co/coP8q3cHgy pic.twitter.com/RJhz9Rdoad
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
पीएम मोदी ने नारी शक्ति हैशटैग के साथ किए ट्वीट
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि महिलाएं लगातार समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। वे नारी शक्ति को मजबूत करने में लगी हैं। बता दें कि पीएम ने जिन राज्यों के उत्पादों के ट्वीट किए हैं।लेकिन कुछ लोग इस में भी सियासत करते हुए दिखाई देंगे क्योकि मोदी जी को जो सामान पंसद आया है वो केरल तमिलनाडु और बंगाल के साथ साथ असम से लिया है जिसके बाद कुछ लोग इसे चुनाव से जुड रहे है हालांकि वो भूल गये होगे कि पिछले साल पीएम ने महिला दिवस के मौके पर अपना ट्वीटर एकाउंट महिलाओं के हाथ में सौप दिया था जिन्होने अलग अलग सेक्टर में बेहतर काम किये हुए थे।
India is proud of the Naga Culture, synonymous with bravery, compassion and creativity.
Purchased a traditional shawl from Nagaland. #NariShakti https://t.co/MvmERRDTQ9 pic.twitter.com/2S7tIdDOym
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
वैसे पीएम हमेशा खास दिनो में कुछ ऐसा करते है जो एक मिसाल बन जाता है जैसा आज उन्होने किया है। सच में हर भारतीय को पीएम मोदी से सीख लेते हुए कुछ खास दिन में इसी तरह से कुछ न कुछ खरीदना चाहिये जो हमेशा के लिये एक यादगार बन सके।