हाल ही में बीते, किर्गिस्तान के बिस्केक में हुए SCO सम्मलेन में लगभग सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की थी जहाँ हमारे PM मोदी ने भी हिस्सा लिया और अपने दमदार छवि से देश का मान बढाया| वर्तमान में जापान के ओसाका में चल रहे G-20 सिखर सम्मलेन में एक बार फिर विभिन्न देशों के महामहिम शिरकत कर रहे है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी भी इस सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे है| बीते शुक्रवार को इस सम्मलेन में PM मोदी कि मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई थी| शनिवार की सुबह भी मोदी की मुलाकात कई देश के राष्ट्राध्यक्षों से हुई और इसी क्रम में उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी हुई|
रोचक बात ये रही की काफी बिजी शेड्यूल होने के बावजूद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने PM मोदी के साथ इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए अपनी और PM मोदी की साथ वाली तस्वीर को अपने कैमरें में कैद कर लिया| PM मोदी मॉरिसन को इतने पसंद आ गए की उन्होंने PM मोदी के साथ सेल्फी ली और ट्विटर पर भी साझा किया|
Kithana acha he Modi! #G20OsakaSummit pic.twitter.com/BC6DyuX4lf
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 28, 2019
मॉरिसन द्वारा ट्विटर पर साझा की गयी PM मोदी और उनकी सेल्फी जितनी खास थी उससे कई ज्यादा खास था उसके साथ लिखा हुआ कैप्शन जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘कितना अच्छा है मोदी’। वैसे तो मॉरिसन के कैप्शन से पता चल रहा है की मॉरिसन उसे लिखना चाहते थे की – कितने अच्छे हैं मोदी|
आपको बता दे की शनिवार को मॉरिसन से मुलाकात के पहले उनकी मुलाकात ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपतिसे हो गई थी| पिछले दो दिनों के दौरान PM मोदी की मुलाकात कई बड़े नेताओं से हो चुकी है जिनमे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे और चीन के नेता शी जिनपिंग भी सम्मिलित है| ज़्यादातर देशों के महामहिमो से PM मोदी की द्विपक्षीय अथवा बहुपक्षीय बातचीत हुई|
जहाँ तक बात करें PM मोदी और दुसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों से बढती उनकी दोस्ती की तो मोदी की दमदार छवि से हर कोई उनके तरफ आकर्षित होता है और अपनी बातों से वो हर किसी के दिल में घर कर जाते है| SCO सम्मलेन में भी ऐसे कई दृश्य देखने को मिले थे जिनके बारे में हमने अपने रीडर्स को पहले भी जानकारी दी थी|

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.