रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस की यात्रा पर मंगलवार को मास्को पहुचें। राजनाथ सिंह यहां सैन्य तकनीकी सहयोग पर 19वें अंतर सरकारी आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। दरअसल, इस बैठक में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि वह रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोयगू के साथ रक्षा सहयोग के सभी क्षेत्रों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
I would be in Russia from 5th to 7th November to attend various programmes including
India-Russia Defence Industry Cooperation Conference in Moscow.I will also be attending bilateral meeting with Russian Defence Minister, General Sergei Shoigu to boost defence cooperation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 4, 2019
उद्योग मंडल फिक्की ने बताया कि, राजनाथ सिंह यहां रूसी उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मांटुरोव के साथ भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में मेक इन इंडिया के तहत भारत और रूस के बीच रक्षा से संबंधित निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) ने बताया कि मेक इन इंडिया पहल के तहत कलपुर्जे विनिर्माण के तौर तरीकों की संभावनायें तलाशने के लिए 5-6 नवंबर को 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रूस जाएगा। फिक्की और रक्षा मंत्रालय सम्मेलन के लिए रूस जा रहे 50 सदस्यीय उद्योग प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। भारतीय रक्षा उद्योग से इस टीम में भारत डायनामिक्स लिमिटेड, जीएसएल और बीईएमएल और निजी क्षेत्र से टैकमाको डिफेंस, अल्फा डिजाईन सहित कम से कम 35 वरिष्ठ उद्योगपति इसमें शामिल होंगे।
सिंह का सेंट पीटर्सबर्ग जाने का भी कार्यक्रम है। यहां वे दूसरे विश्वयुद्ध में शहीद हुए नागरिकों के सम्मान में बने पिस्कारेवस्की स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह इस दौरान सेंट पीटर्सबर्ग और आस-पास मौजूद रूसी रक्षा उत्पारदन इकाइयों का भी दौरा कर सकते हैं।
बता दे कि इससे पहले राजनाथ सिंह शुक्रवार से रविवार तक उज्बेकिस्तान में थे। वह ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए वहां गए थे।
राजनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र घरेलू तथा बाहरी बाजारों में उद्योग लगाने के लिए दोस्ताना संबंध वाले देशों के साथ द्विपक्षीय फायदे वाली भागीदारी करने की सभावनाएं तलाश रहा है। उन्होंने बताया की अगले साल उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) का आयोजन होगा। उन्होंने डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) को लेकर राजदूतों की गोलमेज बैठक में कहा कि यह एक्सपो भागीदार देशों को अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने का अवसर देगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए नीतिगत सुधारों के कारण सरकारी तथा निजी दोनों क्षेत्र में रक्षा उत्पादन 2018-19 में 80,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उन्होंने 2019-20 के लिए 90 हजार करोड़ रुपये के उत्पादन का लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा, ‘हमने 2018-19 में निर्यात से करीब 10,700 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य प्राप्त किया है। इसे 2019-20 में 15 हजार करोड़ रुपये करने का लक्ष्य तय किया गया है।’