प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परिक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम इस दौरान देश भर के छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के टिप्स देंगे।
#ParikshaPeCharcha2020 begins soon!
Large number of students, teachers and parents have gathered to interact with PM @narendramodi.
Do watch. pic.twitter.com/tKKx23mvyT
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2020
साल 2018 और 2019 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की जबर्दस्त सफलता और कार्यक्रम के प्रति छात्रों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। स्कूली छात्रों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत की यह तीसरी कड़ी है। वे विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देंगे और परीक्षा के दौरान तनाव से कैसे मुक्त हुआ जाए पर चर्चा करेंगे। पहली बार देश के विभिन्न स्कूलों के 50 दिव्यांग छात्र भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पिछले वर्ष जनवरी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा था कि परीक्षा को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए। उन्हों ने कहा था कि ईश्वर ने प्रत्ये क मनुष्य को चुनौतियों से निपटने के लिए दिव्य शक्ति दी है और विद्यार्थी इसे एक अवसर के रूप में लेकर अच्छा् महसूस करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “परीक्षा पे चर्चा 2020” का बेसब्री से इंतजार है। भारत के युवाओं के साथ जुड़ने की खुशी है। उनकी ऊर्जा और जीवंतता अद्वितीय है। आज हम परीक्षा से संबंधित कई विषयों और परीक्षाओं से हटकर जीवन के बारे में भी बात करेंगे।
Eagerly awaiting today’s #ParikshaPeCharcha2020!
It is always a delight to connect with India’s youth. Their energy and vibrancy are unparalleled.
Today we would talk about numerous subjects relating to exams and even life beyond exams.
Do watch this programme. pic.twitter.com/cP5MDMTGDs
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
परीक्षा पे चर्चा के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में देशभर से आए करीब दो हजार छात्र और शिक्षक मौजूद रहेंगे। इनमें से एक हजार छात्रों का चयन mygov प्लैटफॉर्म पर एक ऑनलाइन लघु निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के कक्षा 9 से 12वीं के 2 लाख 60 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। साथ ही छात्रों ने ऑनलाइन ही प्रधानमंत्री को अपने सवाल भी भेजे।
विदेशों में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उन्हें भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। देश भर के छात्रों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है और हर छात्र चाहता है कि प्रधानमंत्री उनके सवालों के जवाब दें।
परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम में एक पेंटिंग प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे। परीक्षा तनाव से मुक्ति, परीक्षा प्रबंधन, फ़िट इंडिया, पर्यावरण, जल सुरक्षा, एक भारत श्रेष्ठ भारत और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक जैसे विषयों पर छात्रों की पेंटिंग्स को इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।