वॉशिंगटन डीसी से डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतीय-अमेरिकी सदस्य (Indian American Congress woman) प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal ) मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गईं।
जयपाल (53) ने ट्वीटर पर मंगलवार को सत्र की क्लिप साझा की जिसमें वह अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर सदन की अध्यक्षता कर रही हैं। जयपाल ने क्लिप के साथ लिखा, ‘‘आज मैं प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई। सदन का संचालन करना और हमारे देश के इतिहास में सबसे विविध संसद की सेवा करना गर्व की बात है।’’
Today, I became the FIRST South Asian American woman to preside over the U.S. House of Representatives. Beyond proud to serve in the most diverse Congress in our nation’s history and to hold the gavel today. pic.twitter.com/IOgOYj8zxd
— Rep. Pramila Jayapal (@RepJayapal) June 4, 2019
गौरतलब है की कांग्रेस में 17 एशियाई अमेरिकी है जो एक रिकॉर्ड है। इनमें से 14 सदस्य प्रतिनिधि सभा और तीन सीनेट में हैं। हालांकि नैंसी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के तौर पर जनवरी 2019 से सेवाएं दे रही हैं, लेकिन सदन में बहुमत दल के सदस्य बारी बारी अस्थायी तौर पर अध्यक्षता करते हैं।

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.