टोक्यो ओलिंपिक में गए भारतीय दल को पीएम मोदी ने मिलने बुलाया था। उन्होंने हर खिलाड़ी से बेहद गर्मजोशी भरे अंदाज में बात की और बीच-बीच में हंसी-मजाक भी करते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओलिंपिक से लौटे एथलीट्स की मेजबानी की। पीएम आवास पर नाश्ते के साथ मोदी ने एथलीट्स से लंबी-चौड़ी बातचीत की। ओलिंपिक के अनुभवों के बारे में जाना, पसंदीदा चीजों के बारे में पूछा और अपनी भी सुनाते रहे। भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने पूछा कि उन्होंने इतनी लंबी दूरी तक भाला कैसे फेंका। पीवी सिंधू ने उन्हें बैडमिंटन रैकेट गिफ्ट किया तो पीएम ने कहा कि इसका ऑक्शन कराऊंगा। बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज जीतने वाली लवलीना ने पीएम मोदी को ग्लव्स भेंट किए। आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने एथलीट्स से क्या-क्या बात की।
Pm Modi is master of humor and sarcasm. He knows the right word and right time to burn opponents. This time it was ‘Gloves’ to hit opponents. pic.twitter.com/wgvZ2fvbAm
— India First (@OurIndiaFirst19) August 18, 2021
पीवी सिंधु को पीएम मोदी ने खिलाई आइसक्रीम

Burnol Moment For Liberals! Ayodhya & South Korea!#Olympics #TokyoOlympics2020 pic.twitter.com/ZznkdPSVy1
— India First (@OurIndiaFirst19) August 18, 2021
पीएम @narendramodi टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए। #TokyoOlympics2020 #AtalJi pic.twitter.com/8SMiiFDZ1p
— India First (@OurIndiaFirst19) August 18, 2021
जब मोदी ने पूछा, इतनी दूर कैसे फेंका?
नीरज ने पीएम मोदी को एक भाला भेंट किया। उसे हाथ में लेकर मोदी ने सवाल किया, ‘इसे इतनी दूर फेंका कैसे?’
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से खूब सवाल-जवाब किए। पीएम ने कहा कि ‘विजय तुम्हारे सिर पर नहीं चढ़ती है और पराजय तुम्हारे मन में नहीं बैठती है। दोनों चीजें बहुत जरूरी है। मैंने जब भी तुमसे बात की है, हर बार बैलेंसिंग चीजें देखी हैं।’ नीरज ने बताया कि ‘हम 12 लोग होते हैं, फाइनल इकट्ठे खेलते हैं, हमें अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होता है। कोशिश यह होती है कि दूसरे की परफॉर्मेंस पर ध्यान न दें, उनकी परफॉर्मेंस से नर्वस न हों।’

मोदी ने नाश्ते में नीरज को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया। इसके बाद मजाकिया लहजे में कहा कि ‘लेकिन ये तुम्हारा चूरमा तुम्हें बहुत परेशान करने वाला है… मान लो…’ फिर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।
जब गुलाब जामुन की वजह से बढ़ी अटल की मुसीबत
पीएम मोदी ने बताना शुरू किया। ‘अटल जी पहले पार्टी का भी काम करते थे तो काफी आना-जाना होता था। कई परिवारों में खाना भी होता था। किसी परिवार में भोजन को गए थे। बाद में मीडिया वाले पहुंच गए तो उन्होंने बताया कि गुलाब जामुन बहुत अच्छे थे। अब वो खबर छप गई पूरे देश में। फिर अटल जी जहां जाते थे, वहां हर जगह गुलाब जामुन… वो बड़े तंग आ गए। एक सर्कुलर निकाला गया कि अटल जी आएंगे तो गुलाब जामुन नहीं, कुछ और भी खिलाओ।’
रवि दहिया से पूछा आखिरी सेकेंड्स का हाल
दूसरी मेज पर पहुंचकर पीएम मोदी ने रवि दहिया से पूछा कि आखिरी सेकेंड्स में कैसे कमाल दिखाया। फिर पीएम मोदी ने पूछा कि विपक्षी पहलवान ने कौन से हाथ में काटा… आप फिर भी डटे रहे। पीएम ने यह भी पूछा कि ऐसा करने पर पहलवान के खिलाफ ऐक्शन लेते हैं या नहीं। मोदी ने दहिया से एक शिकायत भी की। कहा कि ‘हरियाणा का कोई भी आदमी हो, वह हर चीज में कुछ न कुछ ऐसा कमेंट करेगा कि आप हंस पड़ोगे। रवि से मेरी शिकायत है कि तुम्हारा मन करता है कि गोल्ड ले आऊं, नहीं आया… लेकिन पोडियम पर तो हंसते दिखते यार! ये क्या बात है।”
“विनेश निराश नहीं हो सकती”
“विनेश निराश नहीं हो सकती”
देश के प्रधानमंत्री के विश्वास भरे शब्द न जाने भविष्य के कितने मेडल तय कर रहे हैं। pic.twitter.com/bQ7jFN6r08
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) August 18, 2021
बजरंग पूनिया से पूछा, पट्टी खोलने का फैसला कैसे कर लिया?
पीएम मोदी ने बजरंग पूनिया से पूछा, ‘और बजरंगी… तुम्हारे पैर में इतनी चोट आई, तुम खेलते रहे… पट्टी खोलने का निर्णय कैसे कर लिया तुमने आज?’ पूनिया ने कहा कि सपना होता है कि ओलिंपिक में मेडल जीतूं, तो मैंने सोचा कि अभी पैर टूट भी जाए तो क्या मेडल तो जीत जाऊंगा… गोल्ड तो नहीं जीत पाया उसकी भरपाई 2024 में करने की कोशिश करूंगा।
इतनी अपनापन,… ऐसा लग रहा है कि परिवार के 2 सदस्य बात कर रहे हो। pic.twitter.com/KAvWUIRdVR
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) August 18, 2021