बीते 12 अगस्त 2019 को रात के 9 बजे डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध एडवेंचर शो MAN vs WILD में शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एडवेंचर टूर पर नज़र आये थे | इस रोमांचक टूर को भारत के उत्तराखंड प्रदेश के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था | इस एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों द्वारा प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक रही | कई हस्तियों ने ट्विटर के ज़रिये मोदी के इस रोमांचक टूर की सराहना और उनके द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण सन्देश की भी प्रसंशा की |
180 देशों और 5 भाषाओं में प्रकाशित हुआ ये एपिसोड सिर्फ देश की जनता को ही नहीं पूरी दुनिया में लोगो द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है | ताज़ा खबर के अनुसार MAN vs WILD के इस एपिसोड ने भारत और दुनियाभर में सबसे ट्रेंडिंग शो का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | इतना ही नहीं अब तक इस एपिसोड को ट्विटर पर 3.6 बिलियन इंप्रेशन भी मिल चुके हैं | इस बात की जानकारी खुद शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा पूरी दुनिया के साथ साझा की है |
‘Officially the world’s most trending televised event! With 3.6 BILLION impressions!’ 💥💥 (Beating ‘Super Bowl 53 which had 3.4 billion social impressions.) THANK YOU everyone who tuned in! 🙏🏻 #PMModionDiscovery #ManVsWild #india https://t.co/OvfRD9EIcq pic.twitter.com/1E0HwiI6ME
— Bear Grylls (@BearGrylls) August 19, 2019
शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स कहते है की PM मोदी एक बहुत ही शांत, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी व्यक्ति है | उनका व्यक्तित्व वाकई बेहद लाजवाब है | शो के दौरान की बातें बताते हुए बेयर ग्रिल्स ने कहा की शो शूट करते समय MAN vs WILD की टीम कभी-कभी परिस्थितियों और काम को लेकर चिंतित हो जाती थी लेकिन मोदी जी पुरे शूट के समय बेहद शांत स्वभाव में दिखे | न तो उनके चेहरे पर काम को लेकर कोई परेशानी आई और न ही वो परिस्थितियों से घबराये |
बेयर ग्रिल्स बताते है की शो के दौरान हमारे बीच काफी बातचीत हुई और बातचीत में PM मोदी ने अपने जीवन से जुडी कई रोचक बातें भी हमारे साथ साझा की | बेयर ग्रिल्स कहते है की जब मैंने उन्हें भाला दिया और कहा की ये भाला खतरनाक शेरों से आपकी रक्षा करेगा | तब मोदी जी ने कहा की हमारी परवरिश हमें किसी की जान लेने की अनुमति नहीं देता लेकिन फिर भी आप हमारे मेहमान है तो आपकी बात रखने के लिए मैं ये भाला अपने पास रख लेता हूँ | मोदी जी के इस जवाब से बेयर ग्रिल्स स्तब्ध रह गए और साथ ही मोदी जी ने एकबार फिर देश-विदेश के लोगों का दिल जीत लिया |
खैर PM मोदी के सरल स्वभाव, आदर भाव और उनके दमदार व्यक्तित्व से हम सभी परिचित है | ये उनका दमदार व्यक्तित्व और सरल स्वभाव ही है जिसके वजह से आज देश की जनता के बीच वो सबसे लोकप्रिय नेता है | और इस एपिसोड में हम सबको मोदी के एक और रूप से परिचित होने का मौका मिला है और वो है उनका पर्यावरण प्रेम |

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.