भले ही इमरान खान मोदी को कोस रहे हैं, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने मोदी की जम कर तारीफ की है| रहम ने माना की भारतीय प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व प्रभावशाली है, उनकी पूरी दुनिया में इज्जत है| साथ ही उन्होंने इमरान खान के व्यक्तित्व और प्रशासनिक क्षमता पर भी सवाल उठाया|
मोदी के चलते दुनिया भारत के साथ व्यापार कारण चाहती है
रेहम ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान पूरी दुनिया करती है| उनके अनुसार मोदी की इस इज्जत और प्रभावशाली व्यक्तित्व के चलते ही पूरी दुनिया भारत के साथ मधुर संबंध रखना चाहती है और व्यापार भी करना चाहती है| उन्हें भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ चुना था और वो बखूबी कड़े निर्णय ले रहे हैं|
इमरान को आड़े हाथों लिया
कुछ दिनों पहले ही रेहम ने ने पाकिस्तान सरकार और इमरान खान को कश्मीड़र के मुद्दे पर खरी खोटी कही थी| उन्होंने कहा था कि इमरान को मालूम था कि मोदी कश्मीर के बारे में कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं फिर भी इमरान खान ने कुछ नहीं किया|
रेहम ने कहा कि जब इमरान खान को मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने नरेन्द्र मोदी से दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया? आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया, इसका मतलब है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।
रेहम का इंटरव्यू हुआ था वायरल
रेहम का एक इंटरव्यू पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रेहम ने कहा है कि कश्मी र को बेच दिया गया है। रेहम के शब्दों में, “हमें शुरू से बताया गया था कि ‘कश्मीिर बनेगा पाकिस्ता न’।“ रेहम ने आगे कहा कि, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहीं किया जो उन्हें करना था। वह एक बहुमत के साथ आए थे और उन्हें आर्टिकल 370 हटाना ही था।“
उल्लेखनीय है की रेहम खान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी थी जिनके साथ निकाह की पुष्टि इमरान खान ने 6 जनवरी 2015 को किया था, लेकिन 30 अक्टूबर 2015 को उनका तलाक हो गया था| रेहम खान बीबीसी की पत्रकार रह चुकी हैं।