इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारियों के लिए दिवाली उपहार के रूप में अतिरिक्त महीने के वेतन की घोषणा करने के बाद, अब नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक बोनस की घोषणा की है।
सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करके 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा फायदा है। इसका सीधा फायदा 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह जुलाई 2019 से लागू माना जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक, DA में 5% इजाफे से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्येक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का DA (महंगाई भत्ताम) बढ़ाने का फैसला हुआ। इस बार महंगाई भत्ते (DA) में सबसे ज्यादा 5% की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से 7वां वेतनमान पा रहे कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक इजाफा होगा।
बता दे की महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों (पीएसई) और पेंशनरों को दिए गए समायोजन राशि है, जो किसी व्यक्ति के मूल वेतन या पेंशन में जोड़ी जाती है।
बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ”आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 5 प्रतिशत बढ़ने का निर्णय किया गया। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और इसके अलावा 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। ” साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आधार कार्ड की अनिवार्य सीडिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। अब लाभांवित किसानों के पास अपना अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए 30 नवंबर तक का समय होगा।
Union Minister Prakash Javadekar: Under leadership of Prime Minister Modi, several decision have been taken and good news for govt employees is that Dearness Allowance has been hiked by 5%. pic.twitter.com/P08ZnEcDIC
— ANI (@ANI) October 9, 2019
गौरतलब है कि इसी साल सरकार ने जनवरी 2019 से DA में 3% की बढ़ोतरी की थी। एचएस तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी का ऐलान दशहरे के पहले करती है। लेकिन इस बार लेट हुआ है। DA का ऐलान मार्च और सितंबर में होता आया है।
बता दे की इस बार 27 अक्टूबर को प्रकाश पर्व दिवाली देश भर में मनाई जाएगी।