आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था ‘सुपर 30’ के संस्थापक और गणित के विख्यात शिक्षक आनंद कुमार को अमेरिका में शिक्षण से जुड़े एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया। आनंद कुमार को ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस’ (एफईई) संगठन ने ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ पुरस्कार से नवाजा।
यह पुरस्कार कैलिफोर्निया के सैन जोस में संगठन की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह में फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (एफएफई) द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम में बोलते हुए, आनंद कुमार ने संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में रहने वाले मजबूत भारतीय समुदाय से शिक्षा को दुनिया की सभी समस्याओं से लड़ने के लिए सबसे मजबूत हथियार बनाने में मदद करने की अपील।
आनंद ने इस कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि गुणत्तापूर्ण शिक्षा दुनियाभर की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर लाएगा। इससे गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या विस्फोट जैसी कई गंभीर समस्याओं के समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी।
आनंद ने कहा कि गुणत्तापूर्ण शिक्षा दुनियाभर की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर लाएगा। इससे गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या विस्फोट जैसी कई गंभीर समस्याओं के समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी। आनंद ने आगे कहा कि अमरीका और दुनियाभर के अलग-अलग देशों में बसे भारतीय छात्र अद्भूत प्रदर्शन से सबकों चौंकाते रहते हैं। उनके लिए अपना समाज में कोई भी योगदान देना काफी संतोषजनक होगा। आनंद कुमार का स्वागत वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर किया और इस समारोह में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
आनंद कुमार ने कहा, ‘‘भारतीय अमेरिका सहित पूरे विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रहे हैं और अगर वह अपने समाज को वापस कुछ देते हैं तो यह उनके लिए बेहद संतोषजनक होगा और शिक्षा से ज्यादा कीमती कोई उपहार नहीं हो सकता है।” साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा समय में खालीपन बढ़ता जा रहा है और इस खालीपन को सिर्फ शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है।“
गौरतलब है की आनंद कुमार पिछले 18 सालों से बिहार में सुपर-30 प्रोग्राम चला रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत वो हर साल 30 छात्रों को मुफ्त कोचिंग देते हैं। ये सभी छात्र आईआईटी (IIT) की प्रवेश परीक्षा JEE के लिए तैयार करते हैं। आज तक इस कोचिंग ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। उनकी बदौलत समाज के वंचित वर्गों के बच्चे प्रीमियर संस्थानों में प्रवेश करने का मौका मिलता है।
हाल ही में आनंद कुमार पर बनी बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30’ की सफलता के कारण खबरों में थे। इसमें ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.