कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 अब ख़त्म हो चुक है और मोदी सरकार कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाने के अपने पहले कोशिश में कामयाब हुई है | अब केंद्र सरकार पूरी तरह से राज्य के विकास कार्य पर केन्द्रित नज़र आ रही है | बीते गुरुवार को PM मोदी ने आर्टिकल 370 ख़त्म होने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया |
अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा की जम्मू-कश्मीर में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी और यहाँ पर निवेश बढ़ने के लिए प्रभावी और उपयुक्त कदम उठाये जायेंगे | सूत्रों के हवाले से ख़बरों के अनुसार इसी साल अक्टूबर-नवम्बर में कश्मीर में निवेशकों के समिट का आयोजन करने जा रही है, जिसका उद्घाटन खुद PM मोदी करेंगे | फ़िलहाल इस समिट की तारीख तय नहीं की गयी है |
बीते शुक्रवार को वित्त मंत्रालय द्वारा बैठक बुलाई गयी जिसमे देश के तमाम कारोबारियों को सम्मिलित किया गया | इस बैठक का अहम् उद्देश्य जम्मू कश्मीर निवेश के मसले पर चर्चा करना था | बैठक में कारोबारियों ने कहा की अब जब कश्मीर से आर्टिकल 370 को ख़त्म कर दिया गया तब हम सब कश्मीर में निवेश करने की कवायद करेंगे | उन्होंने ये भी बताया की जम्मू कश्मीर में टूरिज्म, होटल इंडस्ट्री, फ़ूड पार्क जैसे अहम सेक्टर में निवेश और रोडमैप को लेकर इंडस्ट्री बॉडी CII ने बाकायदा एजेंडा भी तैयार कर लिया है |
यहीं नहीं कई उद्योग की कंपनियों ने सरकार के सामने कश्मीर में अपने उद्योग के स्थापना की मंशा ज़ाहिर की है | इसी क्रम में नोएडा इंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने भारत सरकार को पत्र लिखकर श्रीनगर के आसपास इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने की मांग की है और अगर सरकार इस मांग को हरी झंडी देती है तो तो घाटी में नौकरियों का इजाफा होगा |
स्टीलबर्ड करेगी निवेश
एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने सरकार के सामने जम्मू और कश्मीर में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा है | सूत्रों के अनुसार कंपनी कश्मीर में लगभग 1000 रोजगार के अवसरों को स्थापित करने का लक्ष्य तैयार कर रही है |
अमूल लगाएगी प्लांट
स्टीलबर्ड के साथ-साथ गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने भी कश्मीर में अपना प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की है | सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर जीसीएमएमएफ के प्रबंधकों ने कश्मीर के उच्च स्तरीय अधिकारियों से भी मुलाकात की और कश्मीर के डेयरी जगत में तकनीक सपोर्ट के साथ प्रबंधन एवं दूध खरीदारी सिस्टम को डेवलप करने की इच्छा जताई है |
जल्द शुरू होगा कश्मीर में MBA का फुल टाइम प्रोग्राम
इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने IIM जम्मू का ऑफ कैंपस कश्मीर में खोलने को मंजूरी दे दी है साथ ही सरकार ने इस कार्य के लिए 51 करोड़ रूपये का प्रावधान भी तय किया है |