नई दिल्ली: पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को बेनकाब कर दिया, लेकिन उसकी कलई भारत ने खोल दी. भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी मिशन का दावा है कि उसने ये बयान सुरक्षा परिषद में दिया है मगर सुरक्षा परिषद के गैर सदस्यों के लिये कल तो बयान देने का दिन ही नहीं था.
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने बाकायदा बयान जारी करके पाकिस्तान के हर झूठ का जवाब दिया.
पाकिस्तान का पहला झूठ– पााकिस्ता खुद सीमा पार आतंकवाद से पीड़ित है. जबकि पाकिस्तान खुद दशको से भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद का सबसे बड़ा स्पॉन्सर है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकवादियों के नामों में सबसे ज्यादा आतंकी पााकिस्तान के हैं.
पाकिस्तान का दूसरा झूठ कि अल कायदा को उसने खत्म किया. जबकि लादेन को पनाह पाकिस्तान ने ही दी थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो लादेन को शहीद बता चुके हैं.
पाकिस्तान का तीसरा झूठ– पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादियों को पनपाया है.
पाकिस्तान का चौथा झूठ– भारतीय भी प्रतिबंधित 1267 लिस्ट में हैं जबकि कोई भी भारतीय इसमें शामिल नहीं हैं.
पाकिस्तान का पांचवां झूठ– भारत के आंतरिक मसलों के संबंध में बेतुका दावा जबकि पाकिस्तान मे खुद 1947 के बाद से अब तक अल्पसंख्यक की संख्या घटकर महज 3 फीसदी रह गई है.
Originally published: ABP News

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.