कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया से दुत्कार दिए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तिलमिलाहट रुकने का नाम नहीं ले रही है| इमरान ने पाकिस्तान की जनता से कश्मीरी ऑवर मनाने का आग्रह किया था| इस मौके पर इस्लामाबाद के कांस्टीट्यूशन एवेन्यू में आयोजित ‘कश्मीर आवर’ कार्यक्रम में इमरान खान कश्मीर के मुद्दे पर भारत को खुली चुनौती देते हुए नज़र आये|
आजाद कश्मीर में भारत कर सकता है बालाकोट जैसा हमला, इमरान खान
मोदी ने नेतृत्व में बदले हुए भारत से भयभीत इमरान खान ने कहा कि, “मुझे यकीन है भारत आज़ाद कश्मीर में अब कुछ न कुछ करने वाला है, जैसा की पुलवामा के बाद बालाकोट में किया गया था| अगर ऐसा हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे| भारत के खिलाफ पाकिस्तानी फौज तैयार है और वो ईट का जवाब पत्थर से देंगे|”
परमाणु हथियारों का दिया हवाला
इमरान खान ने परमाणु हथियारों का दंभ भी दिखाया और जताने की कोशिश की कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है| कश्मीर आवर कार्यक्रम में ही इमरान के आगे कहा कि, “दुनिया को यह देखना होगा कि जब दो न्यूक्लियर पॉवर से संपन्न देश आमने-सामने खड़े होंगे तो सिर्फ दो मुल्कों को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को नुकसान होगा। और यह बात मैं पूरा दुनिया को बता रहा हूँ। हम दुनिया को बता रहे हैं कि अगर आज आप कश्मीरियों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ चुप बैठे रहेंगे तो भविष्य में इसका असर सारी दुनिया पर होगा।“
उल्लेखनीय है की पाकिस्तान आतंकवाद के पनाहगार के रूप में पहले ही दुनिया से अलग-थलग हो चूका है| इमरान खान ने खुद पाकिस्तान में आतंकी शिविर और आतंकवादियों के वजूद की बात स्वीकार की थी| अब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पुरीं दुनिया में कटोरा लेकर घूमते पाकिस्तान को कहीं से मदद की आस नहीं मिली|
चरमरायी हुई अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का दंश झेल रहे पाकिस्तान ने अभी हाल ही में करांची में गजनी मिसाइल का परीक्षण करके भारत को आँख दिखाने की कोशिश भी की| अपनी बदजुबानी और बद्बयानी के लिए मशहूर पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने भारत की लिए पाकिस्तानी एयरबेस बंद करने की धमकी भी दे डाली, जिसका खुद उनके ही विदेश मंत्री ने खंडन भी किया|