मोदी 2.0 में शीर्ष के दो मंत्रालय (वित् एवं विदेश) ऐसे व्यक्तियों को दिए गए हैं, जिन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा देश के अति प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) से प्राप्त की है|
उल्लेखनीय है कि प्रथम महिला वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर मोदी के दुसरे मंत्रिमंडल में कार्यभार संभालने वाली निर्मला सीतारमण, और विदेश मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले विदेश सेवा के पूर्व ऑफिसर सुब्रमण्यम जयशंकर, दोनों ने अपनी पढाई जेएनयू से की है|
निर्मला सीतारमण ने जेएनयू के सेंटर फॉर इकनोमिक स्टडीज एंड प्लानिंग (CESP) से अर्थशास्त्र में मास्टर्स और फिर इसी विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल स्टडीज में एमफिल किया| वहीँ जयशंकर ने जेएनयू से ही राजनीति शास्त्र में मास्टर्स करने के बाद इंटरनेशनल रिलेशन में एमफिल करने के बाद पीएचडी की|
अब ये दोनों जेएनयू एलुमनाई, प्रमुख मंत्रालयों केमंत्री होने के बाते मोदी सरकार की कोर सुरक्षा समिति के सदस्य होंगे|
जेएनयू के वाईस चांसलर एम जगदेश कुमार ने ट्विटर पर दोनों को बधाई भी दी|
Our alumni continue to bring eminence to JNU through their hard work and commitment to our country. Congratulations to Smt. N. Sitharaman and Shri S. Jaishankar for being part of New Union Cabinet. JNU wishes them success towards building a strong, prosperous & inclusive India. pic.twitter.com/7jZMZQiI5k
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 30, 2019