दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने वर्तमान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत कांग्रेस पर भी सीधा निशाना साधा है| साइकल ट्रैक के शिलान्यास के मौके पर गृह मंत्री शाह ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया| शाह ने कहा की अपने झूठ से अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया है।
केजरीवाल और आप पार्टी पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “केजरीवाल जी ने कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा और फिर सब ले लिया। उन्होंने जनता से वादा किया था दिल्ली में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, परन्तु कहां हैं सीसीटीवी कैमरे?”
अमित शाह ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के नाम पर मोहल्ला क्लिनिक और उस से जुडी अनियमितताओं का भी जिक्र किया| शाह ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर दिल्ली जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने देने को लेकर भी अमित शाह ने केजरीवाल सरकार को कसूरवार ठहराया|
विघटनकारी ताकतों के साथ दे रही कांग्रेस
अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विघटनकारी ताकतों के साथ दे रही है| उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए, राहुल बाबा और केजरीवाल उनके साथ हैं। जो भाषा पाकिस्तान बोलता है वही भाषा राहुल बाबा बोलते हैं। कांग्रेस और आप पार्टी दोनों ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था। इनको दिल्ली की जनता सजा देगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारिख तय
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है| 8 फरवरी को दिल्ली में सभी ७० सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जायेंगे| इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव तीन पार्टियों के त्रिकोणीय संघर्ष का गवाह बनेगा| इन चुनावों में मुख्यतः सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (जो केंद्र में सत्ता में है), और कांग्रेस के बीच मुकाबला है|

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.