प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं| उनका पहनावा भी इको-फ्रेंडली होता है| मोदी का यह पर्यावरण प्रेम उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी दिखा| प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आये सभी आगंतुकों को हाथ से बना हुआ इको फ्रेंडली कैरी बैग्स दिया गया था जिसमे वो पानी की बोतलें रख सकते थे|
#KVIC distributed 7,000 handmade paper bags made from recycled plastic waste at the swearing-in ceremony of Hon’ble PM @narendramodi & his cabinet. A historical moment indeed! @FinancialXpress @nitin_gadkari @pcsarangi @ChairmanKvic @PMOIndia https://t.co/akr4e3Gimi
— Khadi India (@kvicindia) May 31, 2019
समारोह के लिए खादी ग्रामोद्योग कमीशन की एक इकाई, कुमारप्पा नेशनल हैण्डमेड पेपर इंस्टिट्यूट ने खास तौर पर प्लास्टिक वेस्ट से बने कैरी बैग बनाये थे| उल्लेखनीय है कि खादी ग्रामोद्योग के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर तो खुद प्रधानमंत्री मोदी ही हैं, जिन्होंने देश और विदेशों में भी अपने पहने हुए खादी निर्मित परिधानों द्वारा खादी का परचम लहराया है|
खादी ग्रामोद्योग के सूत्रों के मुताबिक इन पेपर बैग्स का निर्माण REPLAN (रेड्युसिंग प्लास्टिक इन नेचर) अभियान के अंतर्गत किया गया था|