प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत अभियान काफी सफल रहा है| लोगों में सफाई और स्वच्छता के लिए जागरूकता फैली है और लोग अपने आस पास के क्षेत्र को साफ़ रखने को ज्यादा सजग हुए हैं| मोदी की सरकार आने से पहले शायद ही कभी आपने कभी सुना है या देखा होगा कि सांसद खुद झाड़ू लेकर अपने संसद भवन की सफाई के लिए पहुंचे हो|
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुआई में संसद भवन के परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन
जी हाँ शनिवार की सुबह संसद भवन के प्रांगण में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जहाँ सांसद खुद हाथों में झाड़ू लेकर भवन की सफाई करते दिखे| मौका था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आयोजित संसद स्वच्छता अभियान का| जहाँ पर मथुरा से बीजेपी संसद हेमा मालिनी और हमीरपुर से बीजेपी संसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अभियान का हिस्सा बनने संसद पहुंचे| सभी सांसदों ने मिलकर संसद भवन के परिसर की सफाई की|
सांसदों के झाड़ू के साथ सफाई का विडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises. pic.twitter.com/JJJ6IEd0bg
— ANI (@ANI) July 13, 2019
PM मोदी के स्वच्छता अभियान से सांसद किस हद तक प्रेरित हैं इसका अनुमान तो हम इस आयोजन से ही लगा सकते है| बहुत से लोगो को ये भी लगता है कि ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है| इसमें इन लोगों का कोई दोष नहीं है, अब इनकी सोच ही ऐसी है तो कोई क्या कर सकता है|
सफाई अभियान के समापन के बाद मथुरा से बीजेपी संसद हेमा मालिनी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सफाई अभियान की प्रसंशा करते हुए कहा, “यह अत्यंत सराहनीय कदम है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसद परिसर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की| मैं अगले हफ्ते मथुरा वापस जाऊंगी और वहां भी इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी|”
खैर एक बात तो हमें भी समझने की ज़रुरत है कि हमें सिर्फ अपने घर की ही नहीं बल्कि अपने आस-पास भी सफाई रखने की बहुत ज़रुरत है तभी हम पुरे तरह से अपने देश भारत को स्वच्छ रखने के अभियान को अंजाम दे पाएंगे|