पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले और तोड़-फोड़ के घटना का असर भारत के राजनीतिक हलकों में भी दिखने लगा है| भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने इस घटना के बाद कांग्रेस पर CAA को लेकर निशाना साधा है| क्योंकि ये मुद्दा सीधा-सीधा पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों से जुड़ा है|
बीजेपी और अकाली दल ने कांग्रेस को घेरा
नागरिकता कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस के विरोध का सामना कर रही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को पाक में घटी ननकाना साहब हमले की घटना ने पलटवार करने का मौका दे दिया।
शनिवार को बीजेपी के साथ ही पंजाब में उसके सहयोगी अकाली दल ने कांग्रेस को नागरिकता कानून के विरोध पर घेरा। बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस घटना से पता चलता है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून की कितनी जरूरत है।
अकाली दल की नेता और कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। ननकाना साहिब में हुई पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न एक वास्तविकता है। पाकिस्तान ने आज गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले में अपना भयानक चेहरा दिखाया है। मैं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि वह ऐसे उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को अधिकार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के महान कार्य का विरोध कैसे कर सकते हैं?”
भारत में अकाली दल ने ननकाना साहिब हमलों के बाद शुरू किया विरोध प्रदर्शन
ननकाना साहिब पर हमलों के बाद भारत के सिख समुदाय में गहरा गुस्सा देखा जा रहा है। इस अशोभनीय घटना के विरोध में सिखों ने शनिवार को दिल्ली पोस्टर-बैनर के साथ सड़क पर प्रतिरोध किया। पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे सिखों का प्रतिनिधित्व कर रहे अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि सिख पकिस्तान उच्चायोग को ज्ञापन देने जा रहे हैं।
सिसरा ने इस घटना को अति निंदनीय बताया और कहा कि, “सिख समुदाय किसी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सिखों को बीमारी का इलाज करना आता है। सिरसा ने कहा, ‘हम यहां बताने के लिए पहुंचे हैं कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी जान देना जानते हैं और किसी की जान लेना भी जानते हैं। हम यह भी बताना चाहते हैं कि हमें अपनी तरफ आने वाले सांपों का सिर कुचलना आता है।“
Delhi: Akali Dal and Delhi Sikh Gurdwara Management Committee protests against Pakistan over the mob attack on Nankana Sahib yesterday pic.twitter.com/kAingHQvfh
— ANI (@ANI) January 4, 2020
बुरी फंसी कांग्रेस
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पत्थरबाजी के दौरान एक युवक के भड़काऊ बयान को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “क्या कोई इसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए इतालवी में अनुवाद कर सकता है ताकि वह पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के सबूत मांगना बंद कर दें।“
“मैं आ रहा हूँ सिखों ..भागो ..अंजाम बहुत बुरा होगा ..या अल्लाह ..लाइलहाह इलल्लाह”
Can someone please translate this in Italian for @RahulGandhi & Sonia Gandhi …so that they stop asking for evidences of Minority persecution in Pakistan!! pic.twitter.com/G49OrxZHH9
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
अब खुल जानी चाहिए CAA विरोधियों की आंखें
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने भी इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा, “श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई शर्मनाक घटनाओं से उन सभी लोगों की आंखें खुल जानी चाहिए जो पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न से इनकार कर रहे हैं और CAA की जरूररत से मुंह मोड़ रहे हैं।“
श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई शर्मनाक घटनाओं से उन सभी लोगों की आंख खुल जानी चाहिए जो पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न से इनकार कर रहे हैं और CAA की ज़रूररत से मुंह मोड़ रहे हैं।
उन्हें और क्या सबूत चाहिए? pic.twitter.com/kf4GPbTmiR
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 4, 2020