नागरिकता सुधार अधिनियम (CAA) पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही| देश में हिंसक प्रदर्शनों का दौर तो थम चूका है, और स्थिति तथा कानून व्यवस्था काबू में है| लेकिन CAA मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है|
जोधोपुर में नागरिकता संशोधन एक्ट के पक्ष में जनसभा में राहुल पर बरसे शाह
राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के पक्ष में जनसभा की| जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं पर जमकर हमला बोला| गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि विपक्ष को जितना भी भ्रम फैलाना है, वो फैला लें; लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस कानून से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी|
अमित शाह बोले कि कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी, केजरीवाल एंड कंपनी सभी इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें कि इस बिल से किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा| अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, अगर कानून पढ़ा है तो इसपर चर्चा करने के लिए आ जाइए| अगर नहीं पढ़ा है तो मैं आपको इटालियन में इसका ट्रांसलेशन भेजने को तैयार हूं|
शाह ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिनको वोटबैंक की राजनीति करने की आदत है वही इसका विरोध कर रहे हैं| कांग्रेस पार्टी ने CAA के खिलाफ दुष्प्रचार कर के देश के हजारों युवाओं को गुमराह किया है|
भारतीय जनता पार्टी ने CAA के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है| प्रधानमंत्री मोदी भी ट्विटर के जरिये जनसमर्थन जुटाने के कार्य में लगे हुए हैं| मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA कैंपेन शुरू किया था, जो घंटे भर के भीतर ही तोप ट्रेंड होने लगा था|

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.