आज का ज़माना जिसे हम डिजिटल दौर कहते है, इसमें किसी भी चीज़ की जानकारी प्राप्त करना कितना आसान हो गया है | अगर कोई हमसे एक सवाल करता है और हमें उसका जवाब मालूम नहीं होता तो डिजिटल दौर में हम सब का पहला डायलॉग यही होता ‘जस्ट गूगल इट !’ और फिर क्या सेकंड्स में जवाब हमारे सामने होता है |
जितनी तेजी से हम इन्टरनेट की दुनिया के वासी हो रहे है उतनी ही तेजी से हम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो रहे है | ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम और न जाने कितने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिनके ज़रिये वे लोग जो एक दुसरे को नहीं जानते है वो भी अजनबी नहीं रह गए है |
आज हम आपको बता रहे ट्विटर के हैशटैग के बारे में | जी हाँ ट्विटर, एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसपर आप कोई भी बात अगर हैशटैग (#) मार्क के साथ लिखते है, तो फिर चंद मिनटों में वो पुरे सोशल मीडिया के दुनिया का सेंसेशन बन जाता है और तेजी से वायरल होने लगता है | पर ऐसा जरूरी नहीं होता की हैशटैग ट्रेंड हमेशा सही ही हो | कभी-कभी ये गलत भी होते है |
जैसे की बीते 29 जुलाई 2019 को किसी व्यक्ति ने ट्विटर पर साउथ के सुपर स्टार विजय को लेकर एक हैशटैग चलाया #RIPactorVIJAY जिसमे एक्टर विजय की मौत की झूठी खबर फैलाई गई और फिर क्या था चंद मिनटों में ये हैशटैग टॉप ट्रेंड बन गया और ये झूठी खबर बिलकुल वायरस के जैसे फैलने लगी | इसके साथ ही एक्टर के फैन्स और हेटर्स के बीच डिजिटल वॉर शुरू हो गया | एक्टर के फैन्स ने जमकर हेटर्स की क्लास लगायी और साथ ही ये भी अपील किया की ये हैशटैग बिल्कुल गलत है और इसे जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिए |
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड को विजय के एक फैन ने गलत बताते हुए ट्विट किया की एक्टर विजय बिलकुल ठीक है और फिट है| बता दे की इस हैशटैग से अब तक 50 हज़ार से भी ज्यादा ट्विट किया जा चूका है|
एक्टर विजय Tollywood यानि की साउथ इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से है और अब तक कई ब्लॉकबस्टर और एक्शन मूवीज में बतौर प्रमुख एक्टर काम कर चुके है | इसी बीच विजय की अपकमिंग फिल्म ‘बिजिल’ की भी खूब चर्चा है | सूत्रों का मानना है की विजय को लगातार मिल रही सफलता उनके हेटर्स को रास नहीं आई और इसीलिए इनमे से किसी एक ने उन्हें परेशान करने के लिए ये झूठी अफवाह फैला दी |
एक बात तो हम उन सबसे से कहना चाहेंगे जो सोशल मीडिया इस्तेमाल करते है, सोशल मीडिया एक जरिया है जिसके ज़रिये हम अपने दोस्तों के साथ अपनी बातें शेयर करते है | देश-विदेश की ख़बरों से रुबरु होते है | और सबसे बड़ी बात सोशल मीडिया पर आई हर एक खबर लोगों को किसी न किसी प्रकार से प्रभावित करता है | ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले हमें उस खबर की तह तक पहुँचने की कोशिश करनी चाहिए ताकि दूसरों तक सही जानकारी पहुंचे और सोशल मीडिया की सकारात्मकता बनी रहे |

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.