दिल्ली हिंसा के पीड़ितों की कहानियां इंसानियत के खात्मे की गवाही दे रही हैं। आखिरकार दिल्ली की इस हिंसा (Delhi Riots) का जिम्मेदार कौन है? इस बीच Delhi Violence को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है। सोशल मीडिया पर ताहिर के घर की छत के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। जिसमे छत पर कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल नजर आ रही हैं।
हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर Tahir Hussain पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, आप पार्षद ताहिर खुद को बेकसूर बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है। ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।
छत पर पड़े मिले पेट्रोल बम और पत्थर
माहौल थोडा शांत होने के बाद जब कुछ मीडियाकर्मी ताहिर के घर की छत पर पहुंचे तो घर की छत पर पत्थर ही पत्थर दिखे। वहां कुछ पत्थरों का चूरा भी था, जैसे वहां मोटे पत्थरों को कूटकर छोटा किया गया हो। साथ ही वहीं एक बड़ी सी गुलेल भी पड़ी थी। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पट्रोल भरा मिला है, जिनपर कपड़ा लगाकर उनसे बम बनाने की कोशिश हुई है।
Locals continue to send video evidence of AAP corporator Mohammed Tahir Hussain’ role in unleashing violence against Hindus…
This explains Kejriwal’s studied silence. He neither called his MLAs for a meeting nor did he ask maulvis, who his govt pays, to appeal for peace… pic.twitter.com/gB157ioriX
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 26, 2020
ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं। ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था।
पार्षद के बचाव में उतरी आम पार्टी
आम आदमी पार्टी अपने पार्षद ताहिर के बचाव में उतर गई है। AAP ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ताहिर के घर पर आठ घंटे बाद पहुंची थी। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इस आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि हमारी पार्टी पहले दिन से कह रही है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म का हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कौन है ताहिर हुसैन
ताहिर हुसैन दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा तो नहीं हैं, लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली के शहादरा, चांदबाग, नेहरू नगर के इलाकों में उनका रसूख है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की मुसलमानों के बीच अच्छी पैठ है।
गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। ज्यादातर घायल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 केस दर्ज किए गए हैं। फिलहाल संवेदनशील इलाकों में हिंसा थम गई है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है।

IndiaFirst is about protecting the country’s strategic interests and ensuring robust economic growth.